1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jan 2020 12:50:06 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में लाभुकों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. नाराज लाभुक प्रखंड कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोटा लेकर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में लोटा था और वे प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि की भुगतान के लिए वे लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके हैं, लेकिन राशि नहीं मिली.
वहीं कुछ लोग 2000 घूस मांगने की भी बात बता रहे हैं. प्रदर्शकारी का नेतृत्व कर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से सटे लखनदेई नदी के किनारे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो. 15 मार्च तक राशि भुगतान और संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग प्रखंड कार्यालय में लोटा लेकर शौच कर विरोध जताएंगे.
बतया जाता है कि इस से पहले 1856 में मुजफ्फरपुर जेल में बंदियों ने ब्रिटिश सरकार द्वारा पीतल के लोटा को बंद कर मिट्टी का लोटा देने का विरोध लोटा आंदोलन कर किया था. इसके बाद एक बार फिर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण लोटा आंदोलन पर उतरे हैं.