ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

महिला थानेदार और DSP के बॉडीगार्ड पर जानलेवा हमला, साइको पति ने चाकू से काटा

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sat, 13 Feb 2021 09:54:40 PM IST

महिला थानेदार और DSP के बॉडीगार्ड पर जानलेवा हमला, साइको पति ने चाकू से काटा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है, जहां एक साइको पति ने महिला थानेदार समेत 4 पुलिसवालों पर जानलेवा हमला कर दिया. पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने पहुंची महिला थाना की टीम पर आरोपी शख्स ने ये हमला किया है. मामले की जांच की जा रही है. जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है.


घटना मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां शनिवार की देर शाम पुरानी बाजार स्थित महिला थाना पर एक आरोपी ने महिला थाना प्रभारी पर एक दहेज मामले का आरोपी चाकू से हमला कर दिया. बचाने गए मुख्यालय डीएसपी के दो बॉडी गार्ड पर भी हमला कर दिया. इस घटना में महिला थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


जानकारी के अनुसार हाजीपुर के आरएन कॉलेज के समीप एक मुहल्ले के निवासी सोने लाल शाह अपनी पत्नी गीता देवी के साथ शनिवार की शाम महिला थाना पर पहुँचकर दहेज के खातिर अपने दामाद के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट का शिकायत की था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह अपने पुत्री की शादी कुछ वर्ष पूर्व कल्याणी स्थित किराये के मकान पर रह रहे रंजीत से करवाया था. पिछले कुछ महीनों से दहेज के खातिर पी खा कर उनके बेटी यानी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था.


वहीं आज घर मे बंद कर पिटाई कर रहा था. आस पास के लोगो द्वारा सूचना मिलने के बाद जब आके यहां देखे तो घर मे बंद कर पिटाई कर रहा था. जब वो लोग बचाने गए तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद महिला थाना पहुंची. शिकायत के बाद महिला थाना की पुलिस ने मौके से आरोपी दामाद को उठाकर थाना लाया. थाना पर पूछताछ के क्रम में आरोपी रंजीत ने महिला थाना प्रभारी नीरू कुमारी पर चाकू से हमला कर दिया. 


शोर मचाने पर मुख्यालय डीएसपी वैजनाथ प्रशाद के दो बॉडी गार्ड बचाने पहुंचे, जिसके बाद आरोपी ने दोनों सिपाही पर भी हमला कर दिया. किसी तरह आरोपी को पकड़ चाकू छीना. जिसके बाद मौके पर पहुँचे नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और नगर थानाध्यक्ष ने आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी रंजीत ने स्वीकार किया है कि वह पुलिस पर चाकू से हमला किया है.


आरोपी रंजीत ने आगे बताया है कि वह मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी कार्यालय में किसी विभाग में क्लर्क के पोस्ट पर तैनात थे. शराब पीने को लेकर उनको निलंबित किया गया था, जिसके बाद वह ठेला पर पिज्जा और बर्गर बेच कर घर परिवार चलाता है.