1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Sep 2022 09:05:27 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां पुलिस की गाड़ी ने दो सगे भाइयों को रौंद दिया। गाड़ी से कुचलकर एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान भिखनपुरा के सुजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है। मुजफ्फरपुर में पुलिस की गाड़ी ने सगे भाइयों को रौंद दिया, जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई तो वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुट गई और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
घटना अहियापुर थाना क्षेत्र में देर रात घटी है। भीखनपुर के चुल्हाई सहनी के एक बेटे सुजीत कुमार की मौत हो गई। वहीं, दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मृतक का नाम सुजीत कुमार है, जबकि उसका घायल भाई अजय कुमार है।