1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jul 2020 10:28:55 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: पुलिस की लापरवाही के कारण रेप पीड़िता युवती को इंसाफ जब नहीं मिला तो उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. यह घटना मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र की है.
थानेदार पर कार्रवाई की मांग
युवती के सुसाइड के बाद परिजनों ने थानेदार पर कार्रवाई की मांग की है. युवती के परिजनों ने बताया कि पीड़िता के साथ हमलोग इंसाफ को लेकर कटरा थाना लेकर आईजी तक गुहार लगा चुके थे, लेकिन इंसाफ नहीं मिला. गुस्से से नाराज लोगों ने शव को उठाने तक नहीं दिया. थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
प्रेमी ने किया था रेप
मृतक युवती का गांव के ही एक युवक के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने शादी का झांसा देकर कई सालों को तक रेप किया. जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो वह शादी करने से इंकार करने लगा. धोखा देकर गर्भपात कराया. जब उसकी नौकरी लगी तो वह रिश्ता तोड़ दिया. 6 फरवरी को 2020 को पीड़िता ने प्रेमी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने उससे गंभीरता से नहीं लिया. आरोपी के परिजन रास्ते में हथियार लेकर घेर लेते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर दी.