Muzaffarpur News: नाले से युवक की लाश बरामद, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Nov 2024 03:10:01 PM IST

Muzaffarpur News: नाले से युवक की लाश बरामद, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में एक युवक की लाश बीस भवारी पुल के पास देवसर नाले से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं की जा सकी है। 


घटना मुजफ्फरपुर ज़िले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र की बताई जाती है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर यहां लाश को ठिकाना लगाने के उद्धेश्य से फेंका गया है। युवक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की लेकिन अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है।