1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Oct 2022 08:46:43 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां मलाही पंचायत के उपमुखिया की हत्या कर दी गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मारा डाला। इस घटना के बाद इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले मलाही पंचायत के उपमुखिया की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर वह भागने की कोशिश कर रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी इतना पिटाई की कि उसने अपना दम तोड़ दिया। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गई।
इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। पुलिस पहले इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उपमुखिया की हत्या के पीछे क्या कारण था। वहीं, हत्यारे की भी हत्या की जांच की जा रही है। जिले में एक साथ दो लोगों की हत्या के बाद सनसनी फ़ैल गई है।