1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sat, 10 Jul 2021 11:36:08 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. ऐसे में जिन लोगों की शादी तय हुई उन्हें ख़ासा परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, समस्तीपुर जिले से शादी की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने नाव से बारात लेकर पहुंचा और नाव पर ही दुल्हन विदा हुई.
मामला कल्याणपुर प्रखंड के गोबरसिठ्ठा गांव का है. यहां बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ में गोबरसिठ्ठा गांव को चारों ओर से पानी घिरा हुआ है. इसी में वारिसनगर के पूरनाही गांव से दूल्हा चंदन कुमार की शादी रामसकल राम की पुत्री काजल से होनी तय थी. शादी के लिए चंदन बैंडबाजे के साथ बारात लेकर आया था. लेकिन गोबरसिठ्ठा में दुल्हन के घर तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था जिससे दूल्हे और बारातियों को नाव से ही लड़की के घर तक जाना पड़ा.
गांव के लोगों ने दूल्हा और बारात में आये लोगों के लिए तीन नाव की व्यवस्था की थी. बारात लगने के बाद बाढ़ के पानी के बीच ही शादी की रस्म अदायगी पूरी की गयी. फिर अगली सुबह दुल्हन को दूल्हे के साथ नाव से ही ससुराल के लिए विदा भी किया गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.