नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहा था शख्स, पेड़ से बांध चप्पलों से खूब हुई धुनाई, VIDEO वायरल

1st Bihar Published by: Prashant Updated Wed, 29 Apr 2020 02:53:04 PM IST

नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहा था शख्स, पेड़ से बांध चप्पलों से खूब हुई धुनाई, VIDEO वायरल

- फ़ोटो

DARBHANGA : दरभंगा में खराब नीयत से एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहे एक शख्स की पकड़ कर लोगों ने धुनाई कर दी। इस दौरान महिलाओं ने उस व्यक्ति को चप्पलों से जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पिटाई का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से ये खबर सामने आ रही है। जहां टेक्टार गांव में एक नाबालिग लड़का को गलत नीयत से मारपीट करते हुए एक अधेड़ शख्स सुनसान जगह में ले जाना चाह रहा था। इसी दौरान गांव के लोगों की नजर उसपर पड़ गयी। फिर क्या था लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। वहां मौजूद महिलाओं ने उस शख्स की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।


लोगों ने पिटाई के बाद उस शख्स को पुलिस के लिए हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी  हसन तौहीद स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी है उनके खिलाफ पीड़िता के पिता ने अपहरण और पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।