1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Oct 2019 09:43:23 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: इस वक्त की बड़ी ख़बर गया से आ रही है, जहां नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. महिला और उसके दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई है, वहीं एक अन्य बच्चे को ग्रामीणों ने बचा लिया है.
घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमैठी पंचायत के आरोपुर गांव की है. नदी में डूबने से रीना देवी, उसकी बेटी अमीषा कुमारी और बेटे पीयूष कुमार की मौत हो गई है. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है.
वजीरगंज के बीडीओ ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ गांव के मंगुरा नदी के तट पर नहाने और कपड़े धोने गई थी. वो कपड़े धो ही रही थी कि तभी एक बच्चा नदी की धार में चला गया. अपने बच्चे को बचाने के लिए वह नदी में चली गयी जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं अपनी मां को बचाने गई 12 साल की बेटी अमीषा भी नदी में डूब गई. वहीं मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने चार-चार लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की है.