1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Mar 2021 04:57:36 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां होली खेलने के बाद कुछ युवक बूढ़ी गंडक नदी में नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गये। जबकि तीसरे युवक को लोगों ने डूबने से बचा लिया। नदी में डूबे दोनों युवकों का पता अब तक नहीं चल पाया है। सभी युवक ब्रह्मपरा के बढ़ई टोला के रहने वाले हैं। घटना की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम नदीं में डूबे युवकों की तलाश में जुटी है। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों काफी सदमें में है। घटना सिकंदरपुर ओपी के सीढ़ी घाट की है। जहां दोनों युवकों की तलाश जारी है। बताया जाता है कि होली के मौके पर रंग अबीर खेलने के बाद तीनों युवक सीढ़ी घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे लेकिन तभी बूढ़ी गंडक नदी में दो युवक डूब गये जबकि तीसरे युवक की जान सीढ़ी घाट पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया।