सासाराम में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 14 Jun 2021 08:23:35 AM IST

सासाराम में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रही है जहां नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 


घटना बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के कछवा थाना के मंगराव गांव से है जहां नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय आयुष आनंद और 12 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. बताया जाता है कि दोनों खेल-खेल में सोन नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान ही दोनों डूब गए. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को किसी तरह सोन नदी से निकाला. 


दोनों बच्चों को परिजनों ने उन्हें नासरीगंज के पीएससी लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.