नदी में डूबने से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Thu, 05 Aug 2021 08:15:18 AM IST

नदी में डूबने से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है जहां नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है. मौत के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


घटना नाथनगर थाना क्षेत्र की है. मृतका की पहचान चंपानगर के नारायण घोष लेन के निवासी प्रमोद मंडल की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि आशा देवी सुबह -सवेरे शौच के लिए नदी किनारे गई थी तभी अचानक से नदी में उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गई. 


स्थानीय लोगों ने जब नदी में उसका शव देखा तो परिजनों को इस बात की जानकारी दी. आनन-फानन में जब परिजन नदी किनारे पहुंच तो कोहराम मच गया. लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.