1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 27 Sep 2020 01:50:19 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा में नारदीगंज के पनचाने नदी में चार दोस्तों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगाया था जिसके बाद एक युवक की नदी में डूबने की खबर सामने आई. इस खबर से गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है.
वहीं ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि वरियों गांव निवासी नीतीश कुमार का पुत्र अंकित कुमार घर से खाना खाकर खेलने निकला था. गांव के तीन लड़कों के साथ उसने पनचाने नदी में नहाने के लिए छलांग लगा दी. तीन युवक तो किसी तरह निकल गए लेकिन 12 वर्षीय अंकित का कोई पता नहीं चला.
वहीं प्रदीप कुमार ने ये भी बताया कि इन दिनों बारिश के लगातार होने से नदी में पानी बढ़ गया है और परिवार के लोग काफी चिंता में हैं. वहीं युवक के डूबने के बाद नारदीगंज थाना को सूचना दे दी गई है. मौके पर नारदीगंज थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गई है. युवक की खोजबीन जारी है. जैसे-जैसे समय बीत रहा वैसे परिवार वालों की चिंता बढ़ते जा रही है!