नदी से मिली युवती की डेड बॉडी, दो दिनों से थी लापता

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sat, 28 Nov 2020 04:39:58 PM IST

नदी से मिली युवती की डेड बॉडी, दो दिनों से थी लापता

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल स्थित बूढ़ी गंडक नदी से स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर लाहौरी निवासी आलोक कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षी कुमारी के रूप में हुई है.


जानकारी के अनुसार मृतका के पिता आलोक कुमार के द्वारा अहियापुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. वहीं आज डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थनीय गोताखोरों की मदद से मृतका के शव को नदी से बाहर निकाल आगे की करवाई में जुट गयी है. 


पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या से जुड़ा हुआ है.