नगर निगम ऑफिस में लगी आग, मेयर और आयुक्त के चेंबर भी जले, मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Fri, 18 Jun 2021 01:57:24 PM IST

नगर निगम ऑफिस में लगी आग, मेयर और आयुक्त के चेंबर भी जले, मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

GAYA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगर निगम के ऑफिस में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग मीटिंग हॉल और मेयर चेंबर में लगी है. आनन फानन में मामले की जानकारी फायर स्टेशन में दी गई जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. 


घटना गया के नगर निगम ऑफिस की है. जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है. यह आग मीटिंग हॉल से शुरू होकर मेयर और निगम आयुक्त के कार्यालय में भी फैल गई है. बताया जा रहा है कि फॉल्स सीलिंग में आग लगने की वजह से फैलती चली गई. 


ज्ञात हो कि नगर निगम के अंदर सभी जगहों पर फॉल्स सीलिंग लगी हुई है जिस कारण यह आग फैल गई. वहीं, समय रहते निगम के कर्मियों ने सारे सामान को बाहर निकाल दिया है. घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर भी निगम कार्यालय पहुंच गए हैं.