Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Dec 2022 08:33:15 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR/PURNEA: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार 18 दिसंबर को होना है। पूर्णिया में नगर परिषद व नगर पंचायत में पहले चरण में चुनाव होने हैं। जिसके तहत कसबा, बनमनखी नगर परिषद के अलावा रुपौली, धमदाहा, भवानीपुर व मीरगंज नगर पंचायत में चुनाव होने हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में भी कल सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नगर परिषद साहेबगंज, नगर पंचायत सकरा, नगर पंचायत मीनापुर, नगर पंचायत तुर्की कुढ़नी, नगर पंचायत बरूराज एवं नगर पंचायत सरैया के लिए मतदान रविवार को होगा। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस बलों को तैनात किया गया है। यूं कहे की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। साथ ही सभी प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है।
20 दिसंबर को पहले चरण के मतदान की वोटिंग होगी। जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। मतगणना स्थल बी0वी0 काॅलेजिएट एवं महिला शिल्प महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में बनाया गया है। नगर परिषद साहेबगंज में कुल वार्डो की संख्या 26, कुल मतदान केन्द्र 45 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 30454 है। नगर पंचायत, सकरा में कुल वाडो की संख्या 11, कुल मतदान केन्द्र 15 कुल मतदाताओं की संख्या 9558 है। नगर पंचायत, तुर्की कुढ़नी में कुल वाडो की संख्या 11, कुल मतदान केन्द्र 15 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 9092 है।
नगर पंचायत, सरैया में कुल वाडो की संख्या 12, कुल मतदान केन्द्र 18 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 12078 है। नगर पंचायत, मीनापुर में कुल वाडो की संख्या 18, कुल मतदान केन्द्र 27 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 18349 है। नगर पंचायत, बरूराज में कुल वाडो की संख्या 18, कुल मतदान केन्द्र 26 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 18449 है।चुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर स्थित नये सभाकक्ष के ऊपरी हाॅल में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0621-2211510, 0621-2246002, 0621-2246003, 0621-2211512 कार्यरत रहेगा।
प्रखंड नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या निम्नवत् हैः-सहेबगंज- 9162191621 /8084977209, मीनापुर- 9835887655/9955193791 मोतीपुर- 9431818114, सकरा- 9431818103/7547017792, कुढ़नी- 9431818107,सरैया- 9431818108 मतदान तिथि को मतदान केन्द्र के निकट चुनाव कार्य करने पर प्रतिबंध लगाने के उद्धेश्य से किसी भी व्यक्ति को सेल्यूलर फोन/काॅडलेश फोन/वायरलेस सेट आदि के साथ मतदान केन्द्र समीप (100 मीटर की परिधि के अंतर्गत) जाने अथवा उसके उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर नहीं घुम सकेगा। यदि कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण करता पाया जाता है तो उसे अविलम्ब गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। साथ ही उसके शस्त्र को जब्त कर लिया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी की परिधि में किसी अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता द्वारा को निर्वाचन केन्द्र नहीं बनाया जाएगा।सीमा करने तथा चेंकिग प्वाईंट हेतु स्थल का निर्धारण किया गया है।
वहीं पूर्णिया में भी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल रविवार 18 दिसंबर को होगा। शुक्रवार की शाम को ही प्रचार प्रसार थम गया। पूर्णिया में नगर परिषद व नगर पंचायत में पहले चरण में चुनाव होना है । जिसके तहत कसबा तथा बनमनखी नगर परिषद के अलावा रुपौली, धमदाहा, भवानीपुर व मीरगंज नगर पंचायत में चुनाव होने हैं । इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी हो चुकी है ।
रविवार 18 दिसंबर को पुर्णिया में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 1786 मतदान कर्मी सहित दंडाधिकारियों की तौनाती की गई है । इनमें से 1554 मतदान कर्मी, 102 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 130 पीसीसीपी कर्मी लगाए गए हैं । ये सभी 6 नगर निकाय में तैनात रहेंगे। वहीं शांत माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों में बिहार शस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके अलावा गृह रक्षा वाहिनी तथा ग्रामीण पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
पूर्णिया डीएम सुहर्ष भगत ने चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि सभी 6 निकायों में मतदान के दिन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखड विकास पदाधिकारी को दिया गया है । जिसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर पेय जल, बिजली, शौचालय, व्हील चेयर के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है । साथ ही बुज़र्ग व दिव्यांग के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
गौरतलब है कि बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव में ये पहला मौका होगा जब जनता सीधे तौर पर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को चुनेगी । इससे पहले पार्षदों द्वारा चुन कर इन पद पर भेजा जाता था । इस चुनाव को लेकर उत्साह भी काफी है । और जनता सीधे सीधे अपने उम्मीदवार का चुनाव कर भेजेगी ।
इधर पुर्णिया पुलिस लाइन में भी बड़े बड़े पंडाल बने हैं जहां पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है । यहां से कमान लेकर कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं। पहले चरण के वोटों की गिनती पूर्णिया के कॉलेज परिसर में मंगवालर 20 दिसंबर को होगी । जहां पहली बार जनता द्वारा चुने गए मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पुर्णिया को देखने मिलेगा।