जमुई: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Tue, 15 Dec 2020 08:31:34 AM IST

जमुई: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

- फ़ोटो

JAMUI : जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के झाझा थाना अंतर्गत मानिकस्थान गांव के जंगल से  20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है. 

 आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने  बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए  विस्फोटक को जमा किया था. विस्फोटक बरामदगी को जमुई पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने विस्फोटक बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष और एसटीएफ की टीम मानिकस्थान गांव जाकर वहां के जंगल में  सर्च ऑपरेशन चलाया, उसी दौरान  विस्फोटक को  बरामद किया गया है. 

उन्होंने कहा कि सम्बंधित विस्फोटक को दो डब्बे में भरकर जंगल में जमीन के नीचे गाड़ दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे बरामद कर लिया गया है. एसपी श्री मंडल ने इसे जमुई पुलिस की बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि अवांछित तत्वों को बैकफुट पर रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है.