नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 14 Sep 2019 11:07:07 AM IST

नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वारदात जिले के सिलाव थाना इलाके की है. जहां भुई गांव में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद को लेकर एक पड़ोसी से झगड़ा हो गया था. जिसमें दबंग लोगों ने एक युवक को दो गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक के पेट और पैर में दो गोली लगी है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सिलाव थानध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. नालंदा से राज की रिपोर्ट