नालंदा में दो लोगों की मौत, घर में मातम

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 16 Sep 2019 05:59:12 PM IST

नालंदा में दो लोगों की मौत, घर में मातम

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां करंट और वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पहली घटना जिले के बिहार थाना इलाके की है. जहां कागजी मोहल्ले में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक राजमिस्त्री प्लास्टर कर रहा था. तभी अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से एक शख्स की मौत वहीं दूसरी घटना जिले के सिलाव थाना इलाके की है. जहां नियामतनगर गांव में एक शख्स बिगड़ते मौसम का शिकार हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के दौरान एक व्यक्ति पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी अचानक वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नालंदा से राज की रिपोर्ट