नालंदा: साइबर कैफे में बदमाशों ने की 4 राउंड फायरिंग, दुकान और गाड़ियों में भी की तोड़फोड़

1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 02 Aug 2019 12:11:11 PM IST

नालंदा: साइबर कैफे में बदमाशों ने की 4 राउंड फायरिंग, दुकान और गाड़ियों में भी की तोड़फोड़

- फ़ोटो

NALANDA: ख़बर नालंदा से है, जहां असामाजिक तत्वों ने लहेरी थाना इलाके में एक साइबर कैफे में घुसकर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की है. बदमाशों ने कंप्यूटर सेट समेत कई कीमती चीजों को तोड़ दिया. इसके साथ ही कार समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दरअसल बीती रात इलाके के एक फास्ट फूड की दुकान में चाउमीन खाने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद दर्जनों की संख्या में दुकान पर बदमाश इकट्ठा हो गए. बदमाशों ने फायरिंग और पथराव करते हुए कई दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना मिलने पर लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी बदमाश मौके से फरार हो चुकेे थे. पुलिस ने मौके से 2 खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. नालंदा से राज की रिपोर्ट