1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 01 Aug 2019 11:33:34 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खोजागाछी गांव के महादलित टोला में पिछले पांच दिनों में डायरिया से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग डायरिया से पीड़ित हैं. आसपास के दर्जनों गांवों में इस बीमार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. गांव में लगे गंदगी के अंबार से संक्रमण फैल रहा है. वहीं डायरिया से छठी मौत पर स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और गांव में मेडिकल टीम भेजी गई. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है साथ ही नर्सों की ड्यूटी लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. नालंदा से राज की रिपोर्ट