नए साल में राजगीर को नई सौगात, सीएम ने वेणुवन और घोड़ाकटोरा पार्क का किया लोकार्पण

1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Jan 2021 10:44:10 AM IST

नए साल में राजगीर को नई सौगात, सीएम ने वेणुवन और घोड़ाकटोरा पार्क का किया लोकार्पण

- फ़ोटो

NALANDA :खरमास समाप्ति के बाद आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में निर्माणाधीन वेणुवन बिहार पार्क का उद्घघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा  किया गया. इस पार्क को करीब 27 करोड़ की लागत से 21 एकड़ भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है. जो बिहार का पहला सबसे बेहतरीन पार्क साबित होगा.

 इसके साथ ही घोड़ा कटोरा में भी चार करोड़ की लागत से चार एकड़ जमीन में पार्क का निर्माण कार्य कराया गया है . जिसका भी उद्घघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. 

इस पार्क में चिल्ड्रन पार्क, नागालैंड की तर्ज पर होटल रेस्तरां, ओपेन थियेटर, कन्वेंशन हॉल फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया गया है. इसके साथ ही एक्सरसाइज मशीन भी लगाई गई है.