नालंदा में 4 लोग डूबे, 2 की मिली डेड बॉडी

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 30 Sep 2019 10:53:20 PM IST

नालंदा में 4 लोग डूबे, 2 की मिली डेड बॉडी

- फ़ोटो

NALANDA : जिले में बाढ़ के कारण कुल 4 लोगों की मौत हो गई है। अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है इनमें से 2 की डेड बॉडी निकाली जा चुकी है।

जिले के करायपरसुराय, थरथरी, नालंदा और सरमेरा थाना इलाकों में हुई अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई है। नालंदा थाना इलाके में खेत देखने गए एक किसान की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। मृतक की पहचान जगदीशपुर गांव के कपिल मांझी के तौर पर हुई है। सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत की खबर है। 

करायपरसुराम थाना इलाके के गुलड़िया बिगहा गांव में नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान फागुनी केवट के रूप में की गई है जबकि थरथरी थाना क्षेत्र के करियावा गांव के पास चिरैया नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर है।