नालंदा में असामाजिक तत्वों का उत्पात, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Tue, 04 Feb 2020 12:21:03 PM IST

नालंदा में असामाजिक तत्वों का उत्पात, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़

- फ़ोटो

NALANDA : नालंदा में असामाजिक तत्वों का उत्पात देखने को मिला है. असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है. 

घटना नालंदा के लहेरी थाना इलाके के भरावपर की है. जहां  सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. 

घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी वाहन चालक जाम को देखते हुए अपने वाहन को गौरक्षणी मैदान में लगा दिया था. मंगलवार को जब वाहन निकालने गए तब असमाजिक तत्वों के कारनामों का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद मोहल्लेवासियों में आक्रोश है और पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.