नालंदा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Thu, 10 Dec 2020 09:55:58 AM IST

नालंदा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 


लोगों ने बताया कि देवीसराय मोड़ के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने दो व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.


दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.