1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 29 Jul 2019 11:19:33 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने मामूली विवाद में दो भाइयों को गोली मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना सिलाव थाना इलाके के करियन्ना गांव की है. घटना के संबंध में घायल युवक कौशल ने बताया कि गांव के गली से जानवर ले जाने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया, तभी अपराधी प्रवृती के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. शोर सुन कौशल का भाई और चाचा मौके पर आ गए. जिसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें कौशल और उसके भाई को गोली लग गई. दोनों को गोली लगते ही बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां से उसे इलाज के पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत के साथ तनाव का माहौल कायम हो गया है. नालंदा से राज की रिपोर्ट