नालंदा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Thu, 11 Feb 2021 10:45:28 AM IST

नालंदा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला सारे थाना इलाके के हरगावा गांव का बताया जा रहा है. 


फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश में हत्या करने की बात सामने आ रही है. इधर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शवों के पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है.