1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Fri, 23 Oct 2020 11:02:22 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा के इस्लामपुर थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि पहले के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान 45 साल के श्यामदेव प्रसाद के रुप में की गई है. परिजनों ने बताया कि जितेंद और रामजी प्रसाद से उसका पूर्व से विवाद चल रहा था.
कुछ महीने पहले उसके परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें मृतक समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. मृतक बेल पर छूटने के बाद गांव में रह रहा था. बीती रात वह धान की रखवाली करने खेत जा गया था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.