1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jan 2020 07:09:54 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : इश्क़ अंधा होता है.. यह बात जमाने से कही और सुनी जाती रही है। लेकिन इश्क़ में मामूली सी बात पर अगर प्रेमी खुद को आग लगा ले तो इसे क्या कहेंगे। एक जुनूनी आशिक़ की ऐसी ही कहानी नालंदा से सामने आई है जहां अपनी प्रेमिका से व्हाट्सएप चैट के दौरान मामूली सी बहस में एक आशिक़ ने खुद के शरीर में ही आग लगा ली।
घटना बिहार थाना इलाके के गुफापर मोहल्ले की है। इस मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने शरीर पर पेट्रोल डाल आग लगा ली। जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। यह नजारा देख मोहल्लेवासी सन्न रह गए। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया । इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया।
दरअसल युवक निकेत कुमार अपनी प्रेमिका से व्हाट्सएप चैट कर रहा था। इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। जिससे नाराज़ निकेत ने इस घटना को अंजाम दिया। निकेत शेखपुरा जिला के पांची गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का पुत्र है। निकेत बिहार में किराया के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा है। गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है।