नालंदा में 2 लड़कों की मौत, भीषण सड़क हादसे में दोनों की गई जान

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Sun, 08 Nov 2020 04:34:42 PM IST

नालंदा में 2 लड़कों की मौत, भीषण सड़क हादसे में दोनों की गई जान

- फ़ोटो

NALANDA :  जिले में तेज रफ़्तार का कहर दिखने को मिला है. भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है. दो अलग-अलग घटनाओं में दोनों युवकों की मौत की सूचना मिल रही है. मृतकों के घर में मातम का माहौल है पुलिस दोनों घटनाओं की छानबीन में जुटी हुई है.


पहली घटना एकंगरसराय थाना इलाके की है, जहां मिल्कीपर एरिया में एक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई. इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि बाइक से कहीं जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक के ऊपर एक ट्रैक्टर पलट गई, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया है.


दूसरी घटना नालंदा जिले के गिरियक थाना इलाके की है. जहां एनएच 20 पर बेलदारिया गांव के पास एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की जान गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक बाइक लेकर अपने घर से निकला था. जब वह जा रहा था तो इस दौरान बेलदारिया गांव के पास किसी गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत  हो गई.


इधर मौत की खबर मिलते ही मृतक युवक के घर में मातम छा गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इन दोनों सड़क हादसों की छानबीन में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.