1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Wed, 30 Dec 2020 12:24:46 PM IST
- फ़ोटो
NALNDA: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है. ग्रामीणों ने सीओ और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है. कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
गाड़ियों पर की रोड़ेबाजी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नूरसराय के वृजपुर गांव में सीओ पुलिस की टीम के साथ जमीन विवाद सुलझाने गए थे, लेकिन अधिकारी और पुलिसकर्मियों को देख ग्रामीण भड़क गए और गाड़ी पर रोड़ेबाजी कर दी. गांव में ग्रामीणों के दो गुटों में विवाद चल रहा था. जिससे सुलझाने के लिए गए थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची हुई है. डीएसपी और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों ग्रामीणों के दो गुटों में विवाद चल रहा था. इस मामले को सुलझाने के लिए ही पुलिस की टीम पहुंची हुई थी.