1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Fri, 07 Feb 2020 06:02:57 PM IST
- फ़ोटो
NALNDA: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पहुंचे. यहां पर लोगों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लेकर शिकायत की जिसके बाद वह देखने पहुंच गए और वहां की गड़बड़ व्यवस्था देख भड़क गए. कहा कि सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. जिससे यहां के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने की शिकायत तो देखने पहुंचे तेजप्रताप
चंडी प्रखंड के सरथा गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार है. लेकिन यहां पर ना तो किसी मरीज का इलाज हो रहा है और ना ही यहां पर किसी प्रकार के उपकरण की व्यवस्था की गई है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को इस बात की जानकारी दी तो तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिर्फ शोभा की वस्तु है ना तो यहां पर ओटी की व्यवस्था है और ना ही यहां पर किसी तरह की जन सुविधा उपलब्ध है।
विधानसभा में उठाएंगे सवाल
तेजप्रताप ने साफ लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में जब यह हाल है तो और दूसरे जिला की बात कहना ही बेईमानी होगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं अगर हमारी सत्ता फिर से वापस आई तो हम लोग इसकी जांच कराएंगे और साथ ही इस सेंटर को चालू कराने के लिए हम विधानसभा में उसको उठाएंगे.