अपराधियों ने किसान की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली

1st Bihar Published by: PANKAJ RAJ Updated Sun, 09 Aug 2020 10:07:12 AM IST

अपराधियों ने किसान की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली

- फ़ोटो

NALNDA: अपराधियों ने किसान की गोलीमार कर हत्या कर दी. यह घटना इसलामपुर थाना के धनपत बिगहा गांव के पास की है. घर से बुलाकर बदमाशों ने तीन गोलियां मार युवक को मौत की नींद सुला दिया. सुबह सुबह ग्रामीण खंधा की ओर गए तो सड़क किनारे पड़े युवक की लाश पर उनकी नजर गई. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ. शव के पास में मृतक की बाइक भी मिली.

मृतक का नाम लाला यादव है. किसान की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर आई पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. ग्रामीणों में चर्चा है पुरानी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया है. 

घटना के संबंध में पिता ने बताया कि दिन में कुछ लोग उनके बेटे को बुलाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद धर्मेद्र देर रात तक नहीं लौटा. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. सुबह में ग्रामीणों से खंधा में सड़क किनारे एक लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर रिश्तेदारों ने शव की पहचान की. समीप में मृतक की बाइक भी गिरी थी. तीन गोलियां मारकर युवक की हत्या की गई. परिजनों को हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है. ग्रामीण पुरानी रंजिश में वारदात की चर्चा कर रहे हैं.