तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पिता और बेटी को रौंदा, मासूम बच्ची की मौत

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Wed, 08 Jan 2020 09:41:17 PM IST

तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पिता और बेटी को रौंदा, मासूम बच्ची की मौत

- फ़ोटो

NALNDA:  तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पिता और बेटी को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही छोटी बच्ची की मौत हो गई. हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र की है.

घटना के संबंध में मृतका के पिता सुजीत कुमार कटियार ने बताया कि वह अपने घर कटहल से सोहसराय चौक बाजार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से पिकअप वैन ने मुझे और बेटी परी कुमारी को कुचल दिया. जिससे 3 साल की परी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 

रात होने के कारण पिकअप वैन का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर थोड़ी देर के लिए सड़क पूरी तरह से जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा सांसद कौशल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराकर जाम हटाया. फ़िलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.