1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Jan 2020 09:50:38 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFARPUR : मुजफ्फरपुर से एक तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर इस कड़कड़ाती ठंड में भी अपका मिजाज गर्म हो जाएगा। छोटे-छोटे बच्चों को जल-जीवन-हरियाली को लेकर बनने वाली मानव शृंखला की जागरुकता अभियान में लगा दिया गया है।
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों से जो तस्वीर सामने आयी है वो व्यवस्था पर सवाल खड़ी करती दिख रही है। जहां ठंड में नंगे पांव हाथों में जल जीवन हरियाली का बैनर लिये रंगोली सजा छोटे-छोटे मासूम बच्चे अपनी मां के संग नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए हर दिन आंगनबाड़ी केन्द्र पर आते हैं, क्योंकि हर दिन कोई न कोई केन्द्र पर तैयारी का निरीक्षण करने जो आ जाता है। सेविका भी दबी जुबान अभिभावकों को कहती हैं जो बच्चा नहीं आयेगा उसका नाम कट जायेगा।
अभिभावकों की शिकायत है कि जब मुजफ्फरपुर डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में वर्ग 1 से वर्ग 5 तक के बच्चों को ठंड को देखते छुट्टी 14 जनवरी तक दी है तो आंगनबाड़ी केन्द्र के उससे भी छोटे बच्चों के साथ नाइंसाफी क्यों हो रही है। वहीं इस पूरे मसले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।