1st Bihar Published by: K K Singh Updated Tue, 28 Jan 2020 11:38:11 AM IST
- फ़ोटो
ARA : सूबे में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद जिन पर शराबबंदी की जिम्मेवारी है वे ही आए दिन शराबबंदी का मजाक उडा रहे हैं और नशे में धुत्त होकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला आरा के चांदी थाना का है, जहां एसपी ने थाना पहुंचकर नशे में धुत्त ASI को गिरफ्तार किया है. आरा एसपी जब चांदी थाना पहुंचे तो वहां कार्यरत ASI विवेक कुमार शराब पीकर टल्ली थे. जिसके बाद ASI को नशे की हालात में गिरफ्तार कर लिया गया.
ब्रेथ एनलाइजर से जांच में ASI विवेक कुमार के शराब पीने की पुष्टि हुई है. SP सुशील कुमार ने कहा कि नशे के हालत में टल्ली ASI पर FIR दर्ज किया जाएगा. वहीं ASI के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.