नशे में धुत्त था सब इंस्पेक्टर, कार्रवाई के बाद हुआ सस्पेंड

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Sat, 01 Oct 2022 08:20:01 AM IST

नशे में धुत्त था सब इंस्पेक्टर, कार्रवाई के बाद हुआ सस्पेंड

- फ़ोटो

BETTIAH: खबर बेतिया की है, जहां पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिले के नवलपुर ओपी थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को सूचना मिली थी कि नवलपुर ओपी थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह नशे में धुत्त हैं। जिसके बाद एसपी ने जांच के लिए अधिकारी को नवलपुर भेजे। लेकिन, जांच करने गए अधिकारियों को नवलपुर थाना अध्यक्ष थाने पर नहीं मिले और थाना अध्यक्ष का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए नवलपुर ओपी थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। 




वहीं, एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 24 सितंबर को सूचना मिली कि नवलपुर ओपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह नशे की हालत में है। सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार को जांच के लिए भेजा गया। लेकिन थानाध्यक्ष थाने में नहीं मिले। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं हो सकी और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। जिसके बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। 




इधर एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।