1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 10:05:56 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पूरे शहर को रातोंरात सील कर दिया गया है. पूरे शहर में एएसपी अभियान कुमार आलोग समेत अन्य अधिकारी गस्ती कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पहला मामला सामने आने के बाद आज से पूरे शहर में केविड - 19 खोज अभियान शुरू होगा. इस दौरान हर घर जाकर सर्वे किया जाएगा और लोगों की पूरी डिटेल ली जाएगी.
बता दें कि नवादा के रहने वाले जिस शख्स का टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया वह तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है.शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकार के होश उड़ गए हैं. प्रशासन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुटा हुआ है जबकि उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. नवादा जिला प्रशासन ने उस पूरे इलाके को सील कर दिया है जहां यह जमाती रहता है. बिहार में तबलीगी जमात से जुड़े किसी व्यक्ति को पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इसके बाद सरकार के होश उड़े हुए हैं.