नवादा: मंडल कारा जेल अस्पताल में नहीं हैं डॉक्टर, कैदियों को हो रही परेशानी

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 30 Jul 2019 12:22:01 PM IST

नवादा: मंडल कारा जेल अस्पताल में नहीं हैं डॉक्टर, कैदियों को हो रही परेशानी

- फ़ोटो

NAWADA: ख़बर नवादा से है, जहां मंडल कारा के जेल अस्पताल में एक भी डॉक्टर पदस्थापित नहीं है. जिसके कारण कैदियों के इलाज में परेशानी होती है. जेल अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से बीमार कैदियों को करीब दो किलोमीटर दूर सदर अस्पताल भेजना पड़ता है, जो कैदी के साथ जेल प्रशासन के लिए सिर दर्द बन जाता है. सदर अस्पताल भेजने से पहले विभागीय नियमानुसार पहले कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है. फिर वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी पड़ती है साथ ही कैदी की सुरक्षा के लिए अलग से इंतजाम करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार नवादा मंडल कारा में चिकित्सकों के दो पद स्वीकृत हैं. लेकिन पिछले कई सालों से एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. डॉक्टर नहीं होने से महिला कैदियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मंडल कारा के जेलर ने बताया कि डॉक्टर नहीं होने की जानकारी उन्होंने वरीय अधिकारियों को दे दी है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट