नवादा में डबल मर्डर: सनकी युवक ने पत्नी और सास की हत्या कर दी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Oct 2022 10:25:51 AM IST

नवादा में डबल मर्डर: सनकी युवक ने पत्नी और सास की हत्या कर दी

- फ़ोटो

NAWADA: बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना हीसुया के प्रोफेसर कॉलोनी की है, जहां सनकी युवक ने अपनी सास और पत्नी की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शख्स ने ईंट से हमला कर दोनों की जान ले ली।



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसका अंजाम ये हुआ कि सनकी युवक ने अपनी पत्नी के साथ साथ अपनी सास को भी मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 



सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है। उसने ईंट से हमला कर पत्नी और सास को मार डाला। इस घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।