1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 16 Aug 2019 01:09:44 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा में बिजली नहीं रहने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने गया-नवादा रोड को जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि मोहाली पंचायत के अंतर्गत 10 गांवों में 5 दिनों से बिजली नहीं है. बिजली गुल होने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हद तो तब हो गई जब ग्रामीण बिजली विभाग में अधिकारी से मिलने गए तो उन्होंने मिलने से ही इनकार किया. बिजली नहीं होने से लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गये हैं. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट