1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Wed, 31 Mar 2021 11:51:29 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर नवादा जिले से सामने आ रही है. जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. घटना भदौली पंचायत के गोंदपुर और खरीदी बीघा की बताई जा रही है. वहीं मुखिया के पति प्रिंस तमन्ना के अनुसार दो लोगों की इलाज के दौरान आंख की रौशनी चली गई है. जिन दो लोगों की आंखों की रौशनी गई है वे खरीदी बिगहा के रहने वाले हैं.
परिजनों के मुताबिक़, होली के दिन मृत सभी लोगों ने शराब पी थी जिसके बाद अचानक सभी की तबियत बिगड़ने लगी. आनन फानन में सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां सभी की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने मौत की वजह जहरीली शराब बताया है. वहीं दो लोगों की आंख की रौशनी चली जाने से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने बताया कि होली के दिन शराब पीने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान इनकी आंखों की रौशनी चली गई.
जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत होने के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं. एसडीएम और डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिक रही शराब को पीने से 6 लोगों की मौत हुई है.