1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 18 Aug 2019 09:50:11 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी है, इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब की तस्करी का मामला थम नहीं रहा है. इसके साथ ही सरकार की ही पुलिस पर शराब कारोबारियों पर बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है. ताजा मामला नवादा के नगर थाना स्थित जंगल बेलदारी गांव की है, जहां ग्रामीणों ने NH 31 पर देसी शराब रखकर पूरी तरह से सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सूचना देने के बावजूद भी शराब तस्करों को नहीं पकड़ती है. जिसके बाद आज ग्रामीणों ने ही 10 से 15 घरों से शराब उठाकर सड़क पर रख दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द शराब तस्करों पर कार्रवाई करे. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट