1st Bihar Published by: 4 Updated Sat, 06 Jul 2019 02:41:34 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है. मामला सदर अस्पताल से जुड़ा है जहां एक लड़की को पिछले 4 दिनों से सर्जिकल वार्ड में लगातार बस पानी चढ़ाया जा रहा है. सदर अस्पताल के डॉक्टर नादिया का ऑपरेशन इसलिए नहीं कर रहे है क्योंकि उसके परिजन डॉक्टर की जेब गर्म करने में असमर्थ हैं. अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथौरी गांव की नाजिया के परिजन ने सदर अस्पताल के डॉक्टर पर बड़ा आरोप लगाया है. नाजिया के परिजन ने कहा कि वो नवादा सदर अस्पताल 24 तारीख को आए थे. डॉक्टर ने बच्ची को देखने के बाद बुधवार के दिन आने को कहा था आज 4 दिन से अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में बच्ची बेड पर पड़ी है. पानी पर पानी बच्ची को चढ़ाया जा रहा है लेकिन अब तक हमारी बच्ची नाजिया परवीन का अपेंडिक्स का ऑपरेशन नहीं हो पाया है. डॉक्टर लगातार टालमटोल कर रहे हैं. नाजिया के परिजन ने जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनकी बच्ची का ऑपरेशन जल्द से जल्द कराया जाए और पैसे मांगने वालों पर कार्रवाई की जाए. जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ उमेश चंद्रा ने कहा है कि आवेदन के आधार पर जांच कर पैसे मांगने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. नवादा से ईलू सिन्हा कि रिपोर्ट