ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections 2025: इस एक्जिट पोल बन रही तेजस्वी की सरकार, जानिए महागठबंधन को मिल रही कितनी सीट? Bihar Assembly Election 2025 : 15 बाहुबली उम्मीदवारों की सीटों पर कांटे की टक्कर, जानें कौन आगे कौन पीछे; अनंत, रीतलाल, हुलास, शिवानी और ओसामा के सीटों का हाल भी जानें Bihar News: बिहार के इस जिले में फिर पैर पसार रहा डेंगू, अब मिले इतने मरीज Bihar Election : एग्जिट पोल पर RJD का पलटवार: बोले– भाजपा की साजिश, 18 नवंबर को तेजस्वी लेंगे शपथ Patna News: पटना में प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, AQI पहुंचा 300 के पार Bihar Election 2025: इन विधानसभा क्षेत्रों में 25 साल बाद हुआ मतदान, नक्सल प्रभावित इलाकों में भी हुई जोरदार वोटिंग; जानें क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार में अब मतगणना की बारी, 46 केंद्रों पर तीन लेयर में कड़ी सुरक्षा, 14 नवंबर को खुलेगा EVM का राज Bihar Election 2025: बिहार में इस बार वोटिंग बनी जनआंदोलन, इन वजहों से बढ़ा मतदान प्रतिशत; जानें बिहार चुनाव में महिलाओं का जलवा: 9% ज्यादा वोट डाल पुरुषों को पछाड़ा, रिकॉर्ड 67% मतदान पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकते: झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

नए साल में पुराना वादा तो पूरा करें नीतीश, तेजस्वी बोले.. खरमास के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Jan 2022 03:14:19 PM IST

नए साल में पुराना वादा तो पूरा करें नीतीश, तेजस्वी बोले.. खरमास के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साल के पहले ही दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि 16 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं अगर इसके बावजूद बिहार में कुछ काम बचा हुआ है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की है। जो पुराने वादे हैं नीतीश कुमार इस साल उसे पूरा करें। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि लाखों रोजगार देने का जो वादा किया था वह कम से कम साल में एक बार तो पूरा करके दिखाएं। इतना ही नहीं इस बात के भी संकेत दिए हैं कि खरमास खत्म होने के बाद जब वह बिहार के दौरे पर निकलेंगे।


तेजस्वी यादव ने बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है प्रतिपक्ष ने कहा है कि 16 साल से बिहार में शासन करने के बावजूद अगर राज्य की स्थिति बेहतर नहीं हुई तो नीतीश कुमार के अलावे जिम्मेदार और कौन हो सकता है। 


इतना ही नहीं यह भी कहा कि बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार है महंगाई से लोगों की कमर टूट रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है और नीतीश कुमार को केवल शराब नजर आ रहा है अगर कोई सवाल पूछे तो कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं। विधानमंडल में शराब की बोतल मिलती है लेकिन नीतीश कुमार अंजान बने रहते हैं कहा कि नीतीश कुमार को अपनी विफलता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।


राबड़ी आवास पर नववर्ष के मौके पर आज भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। तेजस्वी यादव, राजश्री और राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे समर्थकों ने मिलकर नए साल की शुभकामनाएं दी। आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन भी है। इस मौके पर नव वर्ष की बधाई के साथ-साथ लोगों ने राबड़ी पर बुके देकर जन्मदिन की शुभकामना दी। वही राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और राजश्री ने बिहार के कई क्षेत्रों से आए लोगों को बधाई और शुभकामनाए दी। वही राबड़ी आवास पर पहुंचे गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री ने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। 


राजद नेता तेजस्वी यादव, राजश्री और राबड़ी देवी ने एक साथ प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों की जिन्दगी में खुशहाली आए। उनकी सारी समस्याएं दूर हो नए साल में यही कामना करते हैं। वही आने वाली जो भी चुनौतियां सामने है उसका एकजुट होकर मुकाबला करेंगे। 


तेजस्वी ने कहा कि अब हमारी पूरी ऊर्जा बिहार के लोगों की सेवा में लगेगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए तेजस्वी ने कहा कि पन्द्रह साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है इसके बावजूद समस्याएं अनंत हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा में दारू की बोतल मिलने की जानकारी सीएम को नहीं होती है। यदि हाल रहा तो बिहार की जनता भी नोटिस नहीं लेगी। 


नववर्ष के मौके पर राजश्री और तेजस्वी यादव ने एक साथ प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। राजश्री ने कहा कि बिहार आना बहुत अच्छा लग रहा है। बिहार के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस बात की पूरी खुशी है कि नया साल वे अपने परिवार के साथ मना रही हैं। आज अलग-अलग जगहों से लोग मिलने और आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन भी है। इस मौके पर राबड़ी देवी को बुके देकर लोगों ने जन्मदिन की बधाईयां भी दी साथ ही नववर्ष की शुभकानाएं दी।