मुंगेर: AK-47 मामले में अभी भी सुराग की तलाश में NIA, एक हफ्ते से शहर में डेरा डालकर कर रही मामले की जांच 

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 10 Aug 2019 01:53:15 PM IST

मुंगेर: AK-47 मामले में अभी भी सुराग की तलाश में NIA, एक हफ्ते से शहर में डेरा डालकर कर रही मामले की जांच 

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर से बरामद हुए एके 47 हथियार मामले में अभी भी एनआईए की जांच पूरी नहीं हुई है. इस मामले में एजेंसी ने एक बार फिर मुंगेर में अपना डेरा जमाया है और गुप्त तरीके से मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने से एजेंसी जिले में अपना डेरा डाले हुए है और इससे जुड़े लोगों की जांच कर रही है. बता दें मुंगेर में बरामद हुए एके 47 हथियार मिलने के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस को एनआईए को ट्रांसफर कर दिया था. शिकायत के बाद एनआईए कई बार इस मामले में मुंगेर के जमालपुर से लेकर मध्यप्रदेश के जबलपुर तक छापेमारी कर चुकी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस अबतक दर्जनों हथियार बरामद कर चुकी है और इनमें से कई एके 47 नक्सलियों के हाथ भी बेचे गए. पुलिस ने मुंगेर में कुओं से भी कई एके 47 बरामद किया था. मुंगेर से सैफ की रिपोर्ट