Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप
1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Sep 2022 06:27:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी के नेताओं के सामने ऐसा दावा कर दिया जैसा देश में किसी विपक्षी नेता ने नहीं किया था. नीतीश कुमार ने दावा कर दिया कि वे 2024 में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटा देंगे. अपनी पार्टी की बैठक में नीतीश ने ये भी कहा कि बीजेपी बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगी है औऱ इसी महीने अमित शाह के बिहार दौरे का मकसद भी यही है।
बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटा देंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए कहा कि वे बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के काम पर लग गये हैं. नीतीश ने कहा- 2024 चुनाव में अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी. मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. चार दिन पहले ही तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से बात हुई है. विपक्षी पार्टियों के कई औऱ नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत हो रही है. जल्द ही उन सबसे मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का अभियान शुरू करूंगा।
अमित शाह माहौल बिगाड़ने आ रहे हैं
देश के गृह मंत्री अमित शाह इसी महीने बिहार के सीमांचल दौरे पर आ रहे हैं. नीतीश ने कहा कि दशहरा के मौके पर अमित शाह का सीमांचल दौरे पर आने का मतलब क्या है. बिहार के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि वे दो सालों तक सतर्क रहें. बीजेपी बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकती है. जेडीयू के नेताओं को बीजेपी की हर साजिश को रोकने के लिए तैयार रहना चाहिये.
जेडीयू नेताओं की बैठक में नीतीश ने कहा कि बीजेपी ने उनके बूते बिहार में अपनी पैठ बनायी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के कारण बीजेपी को बिहार में सीटें आयीं. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धोखा दिया. जेडीयू के लोगों ने तो बीजेपी को वोट दे दिया लेकिन बीजेपी ने अपने वोट दूसरी जगह ट्रांसफर करा दिया. बीजेपी के धोखे के कारण ही जेडीयू को 43 सीटें आयीं.
नीतीश ने कहा कि अब वे बीजेपी की नफरत औऱ तनाव वाली राजनीति का जवाब देने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. सीएम ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा-आप लोग जानते ही हैं कि मैं जिस काम में लग जाता हूं उसे पूरा करके ही छोड़ता हूं. अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करके ही रहूंगा.