Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप
1st Bihar Published by: Updated Wed, 31 Aug 2022 04:18:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: विवादों में घिरे विधि मंत्री कार्तिकेय कुमार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार में उनका विभाग बदल दिया गया। कार्तिकेय कुमार अब विधि विभाग के मंत्री नहीं होंगे। इसकी जगह उन्हें गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता सुशील कुमार ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कहा कि नीतीश जी में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फ़रार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया। लालू की अनुमति की बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है।
बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपहरण से जुड़े मामले में बिहार सरकार के विधि मंत्री कार्तिक कुमार पर वारंट था। आज उनका विभाग बदल दिया गया। नीतीश जी आप इतने कमजोर हो गये आप लालू यादव के इतने दवाब में है। आप कार्तिक कुमार को बर्खास्त नहीं कर पाए। आपने बड़ी मुश्किल से उनका विभाग बदल दिया। नीतीश जी आपकों इतना कमजोर होते मैंने कभी नहीं देखा था।
सुशील मोदी आगे कहते हैं कि जब हमलोग एनडीए में साथ थे तब अनेक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से इसलिए छुट्टी कर दी गयी थी कि इन पर गंभीर मामले थे और जब तक वो दोष मुक्त होकर नहीं आए तब तक आपने उन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। अब सरकार नीतीश जी के दवाब में नहीं बल्कि लालू के दवाब में हैं। लालू जी जो फैसला करेंगे उसका पालन करना पड़ेगा। जैसे पर्ची कटती है तो जब तक लालू की दरबार की पर्ची नहीं कटेंगी तब तक कोई निर्णय नहीं हो सकता।
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि आज विधि मंत्री कार्तिक कुमार को बर्खास्त करने के बजाय विभाग बदल दिया गया। जो हेरफेर और मैनेज करना था वह सारा कुछ उसने विधि मंत्री रहते कर लिया। जिस मंत्री पर गिरफ्तारी का वारंट था उसे बर्खास्त ना कर विभाग बदलने का काम किया गया है। सुशील मोदी ने कहा कि अब मुझे नीतीश जी पर तरस और दया आती है।