ब्रेकिंग न्यूज़

Parenting Tips: महंगे स्कूल और नामी ट्यूशन के बाद भी बच्चा है पढाई में कमजोर? जानिए असली कारण और उसका इलाज Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश मचाएगी तबाही, आंधी और बिजली को लेकर बरतें विशेष सावधानी; IMD की अपील बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी

नीतीश के कार्यक्रमों से बिहार में कोरोना विस्फोट, सीएम ने कहा-कल औऱंगाबाद में बैठक करने के बाद लेंगे कुछ फैसला

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Jan 2022 03:25:15 PM IST

नीतीश के कार्यक्रमों से बिहार में कोरोना विस्फोट, सीएम ने कहा-कल औऱंगाबाद में बैठक करने के बाद लेंगे कुछ फैसला

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. जिस तीसरी लहर की बात कही जा रही थी वह आ गयी है. अफसोस की बात ये है कि जिन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की, वहीं से कोरोना के विस्फोट की खबरें सामने आ रही है. इसके बावजूद कल यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री समाज सुधार बैठक करेंगे और फिर कोरोना को लेकर फैसला लेंगे।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़ी दुखद बात है कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. वैसे कल तो वे समाज सुधार यात्रा पर औऱंगाबाद जा रहे हैं. वहां से लौट कर आयेंगे तो फिर बैठक करेंगे. नीतीश ने कहा कि बैठक में वे कुछ फैसला लेंगे। 


नीतीश के कार्यक्रमों से फैला कोरोना?

वैसे सवाल ये उठ रहा है क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों से कोरोना का प्रसार हुआ. बातें तो ऐसी ही सामने आ रही हैं. पिछले सप्ताह नीतीश कुमार पटना में आईएमए के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उस कार्यक्रम में बिहार भर के डॉक्टर शामिल हुए थे। आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने वाले डॉक्टरों औऱ उनके संपर्क में आने वाले लोग बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित हुए हैं. सिर्फ पटना के एनएमसीएच में ऐसे 94 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. एनएमसीएच में कोरोना का विस्फोट सामने आने के बाद दूसरे जगह पर टेस्ट शुरू हुआ है और वहां भी बड़े पैमाने पर कोरोना फैलने की आशंका है।


उधर सीएम के जनता दरबार में आज कोरोना का विस्फोट हुआ. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज 186 फरियादियों को बुलाया गया था. जब जनता दरबार के दौरान ही उन फरियादियों की जांच हुई तो 6 फरियादी पॉजिटिव निकले. वहीं सीएम की सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव निकले हैं. उसी दौरान उन लोगों की भी जांच की गयी तो सीएम के जनता दरबार के बीच खाना बनाने औऱ परोसने आते हैं. वे सब पटना के एक प्रमुख होटल से बुलाये जाते हैं. होटल के पांच कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकल गये।


ये हाल तब है कि जब कोरोना टेस्ट के लिए सबसे प्रमाणिक माने जाने वाला आरटीपीसीआर टेस्ट काफी कम हो रहा है. ज्यादातर मामले रैपिड एंटीजेन टेस्ट में ही पकड़े जा रहे हैं. इस रैपिड टेस्ट में कोरोना के ढेर सारे पॉजिटिव मरीजों को भी निगेटिव बता दिया जाता है. आरटीपीसीआर टेस्ट होने पर कोरोना पॉजिटिव लोगों की तादाद और बढ़ने की संभावना है।


कोरोना विस्फोट के बावजूद शराब पर बैठक करेंगे नीतीश

बिहार में कोरोना विस्फोट सामने आ चुका है. इसके बावजूद नीतीश कुमार कल औरंगाबाद जायेंगे। नीतीश कुमार वहां शराबबंदी के लिए सभा करने वाले थे. सभा तो स्थगित हो गयी है लेकिन नीतीश कुमार औरंगाबाद, गया औऱ जहानाबाद की जीविका दीदी के साथ बैठक करेंगे. इन तीन जिलों से जीविका दीदी के जुटने से भारी भीड़ होगी। स्वभाविक है कोरोना के प्रसार का खतरा फैलेगा लेकिन नीतीश कुमार शराबबंदी मुहिम पर रोक लगाने को तैयार नहीं है।