नीतीश कुमार का बिहार में नहीं है कोई विकल्प, जेडीयू नेता का बयान- काम की बदौलत सर्वमान्य नेता हैं सीएम

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 14 Sep 2019 06:55:36 PM IST

नीतीश कुमार का बिहार में नहीं है कोई विकल्प, जेडीयू नेता का बयान- काम की बदौलत सर्वमान्य नेता हैं सीएम

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से कौन हो अगला सीएम इस बात को लेकर एनडीए में बयानों को दौर जारी है. पिछले दिनों ही बीजेपी के संजय पासवान ने नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र की राजनीति करने की नसीहत दी थी. इस बयान के बाद जेडीयू नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. अब जेडीयू एमएलसी राणा गंगेश्वर सिंह ने भी फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ खास बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार राज्य के सर्वमान्य नेता हैं और उनका कोई विकल्प नहीं है. जेडीयू नेता ने कहा कि जैसे केंद्र की राजनीति में नरेंद्र मोदी की जरुरत है वैसे ही बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की जरुरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी पार्टियों में इस तरह की बात होती है लेकिन वो कुछ दिनों में ही शांत हो जाती है. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट